शस्त्र दीक्षा कार्यक्रम का विस्तार करते हुए रमेश नगर में कटार शस्त्र तथा त्रिशूल वितरण
दिल्ली: शस्त्र दीक्षा कार्यक्रम का विस्तार करते हुए कल रमेश नगर में आदरणीय प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहन पूजा मिश्रा तथा अन्य मातृशक्ति एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों को कटार शस्त्र तथा त्रिशूल दिया।
उन्होंने उपस्थित रामभक्तों को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत मतदान, हिंदू हित में मतदान करने का आह्वान कियाप्रांत सह गौशाला संपर्क प्रमुख सुनील त्यागी जी ने प्रतिज्ञा दिलवाई। इस सुअवसर पर जिला उपाध्यक्ष साक्षी काकरिया जी, जिला सह मंत्री दिनेश राजोरिया जी एवं प्रखंड अध्यक्ष श्री प्रीतम अरोड़ा जी परिवार सहित तथा विभाग मंत्री सुमित अलग एवं जिला सेवा प्रमुख मनोज कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु भगिनी उपस्थित थे ।
05:11 pm 02/02/2025