दिल्ली: स. हरजिंदर सिंह धामी अध्यक्ष एवं स.बलविंदर सिंह काहलवां सचिव धर्म प्रचार कमेटी, द्वारा सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाते हुए, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर धर्म प्रचार कमेटी सिख मिशन दिल्ली द्वारा 01 फ़रवरी से 09 फ़रवरी तक प्रगति मैदान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्टाल लगाए गए हैं।दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सुरिंदर पाल सिंह समाना प्रभारी सिख मिशन दिल्ली ने बताया कि इन स्टालों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और धर्म प्रचार समिति श्री अमृतसर ने गुरबानी पोथी, नितनेम और अन्य बानी के गुटका साहिब, गुरबानी व्याख्या, गुरु साहिबों का जीवन इतिहास, सिख इतिहास, ऐतिहासिक गुरुद्वारों का विवरण, दर्शन, सिख सुरबीरो के जीवन पर पुस्तकें इस विश्व पुस्तक मेले में आने वाले पाठकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी। शिरोमणि कमेटी के स्टॉल हॉल नंबर 2-3 पर स्टॉल नंबर R06 पर पहुंचकर उपरोक्त अनुसार साहित्य प्राप्त किया जा सकता है । इस दौरान भाई प्रभ सिंह प्रचारक ने स्टाल के आरम्भ करने कि प्रार्थना की, भाई कमल प्रीत सिंह प्रचारक, भाई इकबाल सिंह, भाई तरसेम सिंह भाई बलजिंदर सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।