डेरा सच्चा सौदा के मुखी को बार बार फरलो और दूसरी तरफ़ बंदी सिंहों को फरलो नहीं : बीबी रणजीत कौर
दिल्ली: चुनावों से पहले, सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 30 दिनों के लिए एक पैरोल दिया गया है। यह पिछले चार वर्षों में राम रहीम का 12 वां पैरोल है। शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई की महिला विंग की प्रधान बीबी रणजीत कौर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ गंभीर आरोपों के मुजरिम राम रहीम को लगातार चार साल से पैरोल और फरलो दी जा रही है तो दूसरी तरफ सिख राजनीतिक कैदी बंदी सिंघो को पैरोल या फरलो नहीं दी जा रही है । एक ही देश के भीतर दोहरा कानून क्यों? क्या सिख इस देश के निवासी नहीं हैं? या फिर जानबूझकर सिखों को बार-बार यह अहसास कराया जा रहा है कि वे दोयम दर्जे के नागरिक हैं । वर्तमान सरकारों को यह नहीं भूलना चाहिए कि इस देश को आज़ाद करवाने में सिखों ने 92% बलिदान दिया है और उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह उन्हें अलग-थलग महसूस करा रहा है ।
08:16 pm 28/01/2025