पदयात्राओं और जनसभाओं में उमड़ी भीड़ ने बादली से देवेन्द्र यादव की जीत को सुनिश्चित: कांग्रेस
दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बादली से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया, जिसमें घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करने के साथ दो पदयात्राएं और दो जनसभाएं की जिनमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सुबह 10 बजे जेजे1, जेजे2 भलस्वा जेजे कलस्टर और दोपहर 3 बजे आईजे ब्लॉक जहांगीरपुरी लक्की पार्क में पदयात्राएं की और सांय 6 बजे गुरु नानक देव कॉलोनी और कठिया बाबा झुग्गी क्षेत्र में जनसभाएं की। श्री यादव ने कहा कि पूरी बादली विधानसभा कांग्रेस का समर्थन कर रही है, क्योंकि लोगों को विश्वास हो गया है कि कांग्रेस की जीत के बाद ही हमारा और बादली का विकास होगा। दिल्ली की जनता दिल्ली के विकास और अपने भविष्य को संवारने के लिए दिल्ली में कांग्रेस को ला रही है।
पदयात्रा में सभी वर्गों, धर्म, जाति और समुदाय के लोग चल रहे थे, कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे और गले में कांग्रेस का पटका डाला हुआ था। ढ़ोल नगाड़ो बजाते हुए लोग एक नई उम्मीद के साथ श्री देवेन्द्र यादव का स्वागत फूल मालाओं से कर रहे थे कि अब 10 वर्षो बाद देवेन्द्र यादव की जीत से बादली की खुशहाली लौटेगी। महिलाएं, वृद्ध, युवा सहित हर वर्ग के लोग श्री देवेन्द्र यादव का आगे बढ़कर गुलाब की पंखुडियां और फूल मालाओं से स्वागत कर रहे थे कि अब यहां की गलियां, नालियां, बन जाऐंगी, खस्ताहाल टूटी सड़के नई बनेंगी, पीने का पानी मिलेगा।
देवेंद्र यादव ने पदयात्रा के दौरान क्षेत्र के वैष्णो मंदिर में जाकर वहां आर्शीवाद लिया और क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। रेहड़ी पटरी वालों से मुलाकात की, उनकी समस्याआें को सुना और एक पकौड़े वाले की दुकान पर रुक उसकी परेशानियों को सुना। उन्होंने रेहड़ी पटरी वालों को विश्वास दिलाया कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने पर प्राथमिकता के तौर पर रेहड़ी पटरी वालों की अजीविका को संरक्षण देने वाले रेहड़ी पटरी अजीविका सरंक्षण कानून 2014 को लागू करेंगे।
जेजे कलस्टर क्षेत्रों में रहने वालों की दुर्दशा असहनीय है, क्योंकि केजरीवाल सरकार ने न तो कोई नागरिक सुविधा प्रदान की, न ही पीने योग्य पेयजल। गरीब दूषित पानी पीने या बोतलबंद पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मार्च, 2023 में भलस्वा लैंडफिल पर आए थे और वादा किया कि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार एक वर्ष में भलस्वा लैंडफिल को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन लगातार कचरा डालने के कारण पहाड़ की उॅचाई बढ़ रही है। भलस्वा सहित गाजीपुर और ओखला लैंडफिल के निस्तारण के लिए कोई काम नही किया है।
जैसे ही दिल्ली में कांग्रेस सरकार का गठन होगा, कांग्रेस की गारंटियों को पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी देकर और बिना किसी देरी के अपनी कार्यान्वित करने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे ।
08:54 pm 01/02/2025