दिल्ली: कुंभ में दुखद हादसे के प्रति खेद एवं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करतार नगर यमुना खादर में विकसित दिल्ली संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्लीवाले 5 फरवरी को भ्रष्टाचार, लूट और झूठे वायदों वाली आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डुबाएंगे और फिर 8 फरवरी को भाजपा की सरकार बनेगी जो दिल्ली को विकसित भारत की मॉडल सिटी के रुप में दिल्ली को एक अलग पहचान देने का काम करेगी। इनकी नीयत ही काम करने की नहीं है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण इनके कार्यकाल में दिल्ली विधानसभा में सबसे कम कामकाज होना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव हारने के डर से दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने पानी को लेकर जो घिनौने आरोप लगाए हैं, वो हरियाणा के मेरे सभी भाई-बहनों के साथ ही भारतीय संस्कारों और चरित्र का भी अपमान है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता-जनार्दन उन्हें इस पाप की सजा जरूर देगी। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी के बाद भाजपा की सरकार बनते ही हम दिल्ली वालों से किए गए अपने सभी वादों को समयसीमा में पूरा करेंगे, ये मोदी की गारंटी है।
मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सभा में उपस्थित सभी प्रत्याशियों का परिचय कराया जिसमें शामिल थे कपिल मिश्रा (करावल नगर), रिंकु जाटव (सीमापुरी), अशोक गोयल (मॉडल टाउन), जितेन्द्र महाजन (रोहताश नगर), अजय महावर (घोंडा), मोहन सिंह बिष्ट (मुस्तफाबाद), अनिल वशिष्ठ (बाबरपुर), अनिल गौंड (सीलमपुर), सरदार तरविंदर सिंह मारवाह (जंगपुरा), अभय वर्मा (लक्ष्मी नगर), मनीष चौधरी (ओखला), रविंन्द्र सिंह नेगी (पटपड़गंज), प्रियंका गौतम (कोंडली), डॉ अनिल गोयल (कृष्णानगर), ओमप्रकाश शर्मा (विश्वास नगर), संजय गोयल (शाहदरा), सरदार अरविंदर सिंह लवली (गांधी नगर), प्रवीण निमेश ( गोकलपुर), रविकांत उज्जैन (त्रिलोकपुरी), सूर्य प्रकाश खत्री (तिमारपुर), शैलेन्द्र कुमार (बुराड़ी), दीप्ति इंदौरा ( मटियामहल), मनोज जिंदल (सदर बाजार), कमल बागड़ी (बल्लीमरान) और सतीश जैन ( चांदनी चौक)।
पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, चाँदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने भी रैली को संबोधित किया ।