दिल्ली:उत्तर प्रदेश की बरेली विधानसभा में 40 वर्षीय गरीब दलित युवक हरी ओम वाल्मीकि की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए एवं मौके पर ही जांच कराने के लिए एक उच्च स्तरीय दल नियुक्त कराने के संबध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन नामित ज्ञापन देकर दलित युवक की सार्वजनिक रुप से हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सदस्य डा. (जस्टिस) बिद्युत रंजन सारंगी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की शिकायत को गंभीरता से सुना और प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि मामले पर पूरी समीक्षा करके आपके अनुरोध पर उचित निर्णय लिया जाएगा। दलित युवक पर घोर अत्याचार और हत्या की कोई अकेली घटना नहीं है। पिछले दिनों से देश भर में इस तरह की चौंकाने वाली घटनाएं हो रही हैं, जैसे विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमूला की संस्थागत हत्या, मध्य प्रदेश में एक दलित युवक पर पेशाब करना, उड़ीसा और मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार, उत्तर प्रदेश में अखलाक और हरियाणा में पहलू खान की नृशंस हत्या, उत्तर प्रदेश में हाथरस और उन्नाव में महिलाओं पर चौंकाने वाले हमले है, जो हर देशवासी की आत्मा को झंकझोर कर रख देते है। असहाय, गरीब लोगों के खिलाफ हिंसा किसी भी तरह से एक सभ्य समाज की छवि को ठेस पहुँचाती है और देश के प्रत्येक सही सोच रखने वाले नागरिकों को दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बारे में अत्यधिक चिंतित होना चाहिए।