उत्तर प्रदेश में प्रति 1 लाख 28.7 फ़ीसदी पिछड़े वर्ग का उत्पीड़न
2023 की एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गोतम ने जानकारी दी कि टोटल एट्रोसिटी के 57,789 केस 2023 में रिपोर्ट हुए। उनमें से अकेले उत्तर प्रदेश के में 15,130, यानी कि 26.2% केस रजिस्टर्ड हुए। और आप देखेंगे रेट ऑफ क्राइम अगेंस्ट एससी पर लाख, यानी प्रति 1 लाख पर 28.7 दलितों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं और उसमें नेशनल एवरेज में भी उत्तर प्रदेश टॉप पर है। राजस्थान में 8,449, मध्य प्रदेश में 8,232, बिहार में 7,159, तो ये असॉल्ट, सेक्सुअल वायलेंस, मर्डर, लैंड डिस्प्यूट, सोशल बॉयकॉट, अब्यूज, इंटिमीडेशन, इस तरह की घटनाएं लगातार उत्तर प्रदेश के अंदर घट रही हैं। यह किस तरह गर्दन पर पैर रखकर और हरिओम नामक एक दलित युवक को गत 2 और 3 की रात को रायबरेली के अंदर बुरी तरीके से मारा गया और जब उसने अपने मुंह से राहुल गांधी नाम बोला, तो उसका मजाक उड़ाते हुए कहते - ओहो राहुल गांधीवादी, यहां तो सब बाबावादी हैं।
अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में बाबावादियों ने पूरी तरीके से संविधान को खत्म करके न्याय करने की भी प्रक्रिया अपने हाथ में ले ली है। वो किसी को भी खुलेआम मार सकते हैं। इन सवालों का जवाब सरकार को तुरंत देना चाहिए एवं प्रदेश के सीएम योगी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ मुआवजा देना चाहिए, एक-एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए और ऐसे मामलों पर एसआईटी बनाकर टाइम बाउंड मैनर में इंक्वायरी करके, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करके, फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से ऐसे खुलेआम हत्या करने वाले जालिम लोगों को तुरंत सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, ताकि लोगों को आंख हो सके, ताकि हम लोग कह सके कि हमारे देश में संविधान का राज है।
पार्टी से अमेठी के सांसद के.एल शर्मा जी ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर और राहुल गांधी जी ने भी पीड़ित परिवार से बात की। आज उत्तर प्रदेश के हमारे अध्यक्ष अजय राय जी भी पीड़ित परिवार से मिलकर आए हैं और हम यूपी में तमाम होने वाली इन दलित उत्पीड़न की घटनाओं के ऊपर बहुत जल्द अपने कुछ सांसद... और अपनी एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बनाकर पूरे विस्तार से इस तरह की घटनाओं की जांच करेंगे और एक रिपोर्ट भी उसकी हम जारी करेंगे।
05:49 pm 06/10/2025