दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कर्तव्य पथ पर आयोजित एक ब्लड डोनेशन कैम्प में दिल्ली की मुख्यमंत्री सुश्री रेखा गुप्ता एवं भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दान के समाचार मिले हैं । पार्टी के जंगपुरा से विधायक तरविंदर सिंह मारवाह जो कि केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष भी हैं द्वारा गुरद्वारा श्री बालाजी साहिब में 48 घंटे के अखंड पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें दिल्ली के मुख्य मंत्री सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है ।
दिल्ली सरकार एवं भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है । त्यागराज स्टेडियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पाँच अस्पतालों में नए ब्लॉक, 150 डायलिसिस मशीन, 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दिल्ली पुलिस को 75 ड्रोन सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है ।