दिल्ली मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया से जूझ रही है प्रशासन बेपरवाह
दिल्ली: एमसीडी मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए एमसीडी के जन-स्वास्थ्य विभाग के 5200 MTS कर्मचारियों की जायज मांगों के समर्थन में एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग शामिल हुए । एमसीडी प्रशासन एवं मेयर के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी । इस समय दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। एमसीडी प्रशासन को न ही दिल्ली की चिंता है और न ही इन 5200 कर्मचारियों और उनके परिवारों की पीड़ा की कोई परवाह!
नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली में भाजपा की चार इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चार इंजन सरकार होने के बावजूद, भाजपा शासित MCD अपने MTS कर्मचारियों के लिए महज़ 5 करोड़ रुपये प्रति माह की सैलरी की व्यवस्था तक नहीं कर पा रही है ।
07:34 pm 07/10/2025