दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा गठित टीम ने 2017 में गर्लफ्रेंड की गला रेतकर हत्या की सनसनी वारदात को अंजाम देने वाले फरार हत्यारे को रक्सौल (बिहार) पर धर दबोचा । गिरफ्तार हत्यारे का नाम है अर्जुन है । वह गर्लफ्रेंड की शादी किसी और के साथ तय हो जाने से नाराज था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतिका के शरीर पर 26 जख्म थे । वारदात को अंजाम देने के बाद से वो फरार चल रहा था । मृतका एवं अर्जुन न्यू अशोक नगर में पड़ोसी थे ।
संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियुक्त नेपाल की एक जेल में बंद था । वहाँ पर भी उसने अपने एक दोस्त नौशाद की गर्लफ्रेंड की माँ जो उनके रिलेशन के खिलाफ थी की हत्या कर दी थी । इस अपराध के लिए नेपाल की एक अदालत ने उसे 25 साल की सजा दी थी। हाल ही में वहाँ की जेल से कुछ अपराधी सलाखें तोड़ के फरार हुए थे, अर्जुन भी उनमें से एक था । वह रक्सौल बॉर्डर से भारत आने के प्रयास में था । पुलिस को यह कामयाबी गुप्त जानकारी एवं सर्विलेंस के आधार पर मुशक्कत के बाद हासिल हुई । अभियुक्त फिलहाल हिरासत में है एवं मामले पर तहकीकात जारी है ।