पावर ग्रिड फेल होने से मुंबई की हुई बिजली गुल । मुंबई हुई ठप्प । लोकल हुई बंद । रेलवे ट्रेक में फसे यात्रि । सिगनल बंद होने के कारण ट्रेफिक जाम । अधिकारिक सूत्रों के अनुसार फाल्ट रिपेयरिंग में 2 से तीन घंटे लग सकते हैं । फिलहाल रेलवे ट्रेक पर लोकल ट्रन में फँसे यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है ।
लगभग डेढ़ घंटे से मुंबई एवं उसके आस-पास के इलाके बिजली गुल होने से प्रभावित हैं । जिन्में घटकोपर, कांदिवली, पालघर, नवीं मुुबई भी शामिल हैं । फिलहाल यातायात एवं काम धंधा ठप्प होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है ।