दिल्ली: विश्व स्काउट मूवमेंट संगठन (World Organization of the Scout Movement – WOSM) के एशिया-प्रशांत क्षेत्र की “स्ट्रैटेजिक ट्रांसफॉर्मेशन कमेटी” के अध्यक्ष के रूप में डॉ. के. के. खंडेलवाल (आईएएस-सेवानिवृत्त) की नियुक्ति भारत के लिए गर्व का विषय है। डॉ. खंडेलवाल, जो वर्ष 2017 से भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त हैं, को यह दायित्व उनकी पाँच दशक से अधिक की स्काउटिंग यात्रा और संगठन के प्रति समर्पण के लिए सौंपा गया है।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र, जिसमें 33 देश और 3.7 करोड़ से अधिक स्काउट्स एवं स्वयंसेवक शामिल हैं, विश्व स्काउटिंग का सबसे बड़ा क्षेत्र है। भारत का स्काउट्स एंड गाइड्स संगठन वर्तमान में 68 लाख से अधिक सक्रिय सदस्यता के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। डॉ खंडेलवाल का मानना है कि यह सम्मान भारतीय स्काउटिंग के प्रत्येक सदस्य का है ।उन्होंने कहा कि यह भारत की युवाशक्ति और सेवा-भावना पर विश्व का विश्वास दर्शाता है। वह इस दायित्व को सभी स्काउट्स और गाइड्स को समर्पित करते हैं जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्यरत हैं। यह समिति एशिया-प्रशांत क्षेत्र में संगठनात्मक नवाचार, डिजिटल परिवर्तन, सुशासन, युवा सशक्तिकरण और स्थायित्व पर विशेष कार्य करेगी।