32 बच्चे प्रधान मंत्री राष्ट्रिय बाल पुरूस्कार से संमानित
32 बच्चों को नवाजा गया प्रधान मंत्री राष्ट्रिय बाल पुरूस्कार से । 21 राज्यों के 32 जिलों से चुने गये इन बच्चों को कला एवं संस्कृति,खेल,वीरता,समाजसेवा एवं कोरोना के दौरान उत्कृष्ट भूमिका आदि के लिये प्रधान मंत्री द्वारा संमानित किया गया ।