दिल्ली : छठ पूजा के समापन के बाद आईटीओ में छठ घाट की सफाई में दिल्ली कांग्रेस के पूर्वांचल सेल कार्यकर्ताओं के साथ सफाई व्यवस्था में शामिल हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव । जब कांग्रेस सरकार ने स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार आयोजित करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए छठ घाटों की स्थापना की थी तो यह भी सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस न हो।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार छठ पूजा उत्सव से पहले और बाद में छठ घाटों को साफ रखना कांग्रेस की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह सुनिश्चित करना चाहती है कि त्योहार मनाने बाद बचे हुई गंदगी और अवशेषों से यमुना नदी प्रदूषित न हो। उन्होंने कहा कि हमने सरकार चलाई है और आतिशी सरकार को संदेश पहुँचाना चाहते है कि त्यौहार की तैयारियों और त्यौहार के बाद गंदगी को साफ करने की जिम्मेदारी भी सरकार की है, जिसमें आम आदमी पार्टी चौतरफा विफल साबित हुई है।