दिल्ली की पाँच सीटों पर होने वाले निगम चुनावों के प्रचार के अंतिम चरण में रैलियों एवं जन सभाओं के माध्यम से राजनीतिक दलों में है दावेदारी की होड़ । दिल्ली के मुख्य-मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविंद केजरी वाल एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यश आदेश गुप्ता ने रोड शो के बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मंच से पार्टी के दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने की पाँचों सीटों पर जीत की पूर्व घोषणा ।
उनका मानना है कि दिल्ली की जनता दिल्ली की आम आदमी सरकार एवं भाजपा शासित नगर निगम के बीच हो रही खीचा-तानी से उब गई है एवं बदलाव चाहती है । ऐसे में दिल्ली की जनता के पास एक ही विकल्प है । निगम कर्मचारियों का एक अरसे से वेतन बकाया है । सफाई सेवाये ठप्प हैं ।