दिल्ली : पटना में लॉटरी सिस्टम के आधार पर कॉलेज के प्रिंसिपलों की नियुक्ति एवं अराजकता को लेकर कांग्रस के युवा नेता कनहिया कुमार ने साधा सुशासन पर निशाना कहा कि महिला कॉलेज में हो गई है पुरुष प्रिंसिपल की नियुक्ति । वीसी ने हॉल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि क्यूंकि पद के लिए दावेदार अधिक थे और दावेदारी में पॉवर का इस्तेमाल हो रहा था लॉटरी सिस्टम ही विकल्प था । बिहार में उच्च शिक्षा की स्थिति का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि चार कमरे के कॉलेज में 35 से 40 हजार छात्र पंजीकृत हैं । पाँच साल की डिग्री नियमित सेशन के अभाव में मिठाई लेकर मिलती है डिग्री । कुल मिलाकर शिक्षा में है कट कमीशन का सिस्टम । वीसी से लेकर प्राध्यापक की नियुक्ति पॉवर एवं कमीशन के आधार पर होती है ।
यदि उनकी मानी जाये तो दरभंगा मेडिकल कालेज में ना तो लाइब्रेरी है एवं ना ही प्रयोगशाला । छत चू रही है । आईसीयू में एक पेसेंट को चूहे ने काट दिया । अराजकता के बारे प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कल ही बेगूसराय में गोली चली है । पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है ।