दिल्ली : आम आदमी पार्टी द्वारा जंतर-मंतर में आयोजित रैली में दिखा जनसैलाब । पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार अब दिल्ली चुप नहीं बैठेगी। गरीबों का हर उजड़ा घर, हर टूटी दीवार चीख-चीखकर कह रही है - उन्हें इंसाफ़ चाहिए।माओं की रसोई उजाड़ी गई, बुज़ुर्गों की छत छीनी गई, गरीब परिवारों को सड़कों पर ला दिया गया। ये केवल घरों का नहीं, गरीबों की उम्मीदों का भी विनाश है। उनकी पार्टी द्वारा उठाई गरीब की आवाज है और अब ये आवाज़ हर गली, हर मोहल्ले से उठेगी, BJP के बुलडोज़र के सामने दीवार बनकर खड़ी होगी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी निवासियों के लिए आयोजित इस रैली को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल वो दोहरे चेहरे वाले नेता हैं जो आज गरीब झुगगीवालों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं पर कोविड़काल में इन्ही झुग्गीवासी गरीबों को संरक्षण देने की जगह गांव भगाया था । इनकी पार्टी का नेतृत्व लगभग एक माह से भ्रम फैला रहा था पर दिल्ली के झुग्गी ने "आप" के इस झूठे अभियान को ना सिर्फ नाकार दिया बल्कि झुग्गीवासी "आप" नेताओं से सवाल पूछ रहे हैं की दस साल की सरकार ने झुग्गी वासियों को बेहतर जीवन देने के लिए क्या किया ? 5 माह पूर्व चुनाव हारी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय आदि जब झुग्गी वालों के नाम पर एकत्र अपने कार्यकर्ताओं को प्रधान मंत्री आवास में घुसने के लिए भड़का रहे थे उस वक्त दिल्ली का आम झुग्गीवासी पूछ रहा था की केजरीवाल बतायें उन्होने दस साल में खुद के लिए शीशमहल बनाया पर गरीबों को नरेला बवाना में बने फ्लैट्स आवंटित क्यों नही किए ?
आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों पर ही कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा गरीबों की बस्तियां को उजाड़ने का काम कर रही है और आज उन झुग्गीवासियों के लिए आम आदमी पार्टी घड़ियाली आंसू बहा रही है ।