केजरीवाल द्वारा टेक्निकल आधार पर दो समन केस रद्द होने पर सत्यमेव जयते लिखने पर कड़ी आपत्ति

दिल्ली: यदि कोई व्यक्ति गिरफ्तार हो गया जेल चला गया और फिर जमानत पर रिहा हो गया तो फिर उसके पहले के समन के विरुद्ध दायर केस बेकार हो जाते हैं -- यही मानते हुए आज माननीय न्यायालय ने केजरीवाल के द्वारा दायर दो केसों को सुनने योग्य नहीं पाया । दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की केजरीवाल द्वारा टेक्निकल आधार पर दो समन केस रद्द होने पर सत्यमेव जयते लिखने की भाजपा कड़ी आपत्ति करती है और इसे एक नया झूठ बताते हुए "एक्स" पर पोस्ट लिखी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली एवं देश की जनता जान ले कि अरविंद केजरीवाल ई.डी. के आर्थिक हेरा फेरी केस में बरी नहीं हुए -- वो मुकदमा जारी रहेगा। माननीय न्यायालय में अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी से पहले मिले दो समन को अनुचित ना मानते हुए केस दायर किया था। बस आज माननीय न्यायालय ने इन दो समन केस को सुनने योग्य नहीं पाया।
कानून यह कहता कि जब कोई व्यक्ति गिरफ्तार हो गया जेल चला गया और फिर जमानत पर रिहा हो गया -- तो फिर उसके पहले के समन के विरुद्ध दायर केस बेकार हो जाते हैं -- यही मानते हुए आज माननीय न्यायालय ने केजरीवाल के द्वारा दायर दो केसों को सुनने योग्य नहीं पाया। ई.डी. का मुख्य शराब घोटाला केस जारी है।
06:54 pm 22/01/2026