
दिल्ली: प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से अतिरिक्त फंड लेकर नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया को नजरअंदाज करके पिछले दरवाजे से कुछ सीटों की बुकिंग करके आर्थिक रुप से कमजोर और जरूरतमंद अभिभावकों के बच्चों को उनके मौके से दूर करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मांग की है कि नर्सरी एडमिशन में बिना प्रक्रिया के बुकिंग की शिक्षा निदेशालय जांच करवाएं ताकि एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष हो सके ।
उन्होंने कहा कि कुछ प्राईवेट स्कूल भारी डोनेशन या पहले से फीस जमा कराने की मांग करते है, जिसके कारण आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों पर अधिक बौझ पड़ता है, जिसका अभिभावक विरोध कर रहे है। पहले से बुकिंग की आड़ में सीटों की कालाबाजारी या कुछ खास लोगों के लिए अतिरिक्त सीटें आरक्षित करने की आंशका विरोध का मुख्य कारण है।