.jpeg)
दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अंतर्गत शाहीन बाग पुलिस स्टेशन द्वारा गठित टीम ने अन्य राज्यों की पुलिस के सहयोग से 7 राज्यों में लोकल पुलिस की सहयोग से दबिश कर 10 अभियुक्तों गिरफ्तार कर एक ऐसे गिरोह का भांडा फोड़ा जो वीडियो कॉल के माध्यम से आपराधिक मामलों में लिप्त होने का झाँसा देकर दबाव जबरन वसूली करता था । इनके खिलाफ नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में 61 मामले दर्ज हैं एवं इनके द्वारा की गई जबरन वसूली का आंकलन 50 करोड़ के लगभग है ।
गिरफ्तार 10 में से 6 अभियुक्त इन आपराधिक गतिविधियों में डायरेक्टली इन्वॉल्व थे एवं 4 के खाते मनी ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किये गए। इन 6 अभियुक्तों के नाम थे धर्मेंद्र चौहान, सोमवीर सैनी, मोहम्मद अतिशमूल हक, संतोष कुमार कंडाई, मोहम्मद बुगारी और मोहम्मद शाहिद । मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी केरल, दिल्ली एवं मुंबई से हुई एवं इनके कब्जे से 10 मोबाइल सिम, 2 डेबिट कार्ड, 1 बेलिनो कार एवं डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए । इन्हें शाहीन बाग निवासी तनवीर अहमद की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया उनका शिकायत थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने व्हाट्स ऐप पर ख़ुद को पुलिस अधिकारी प्रोजेक्ट करके उनके बैंक अकाउंट आपराधिक गतिविधियों के लिए झूठा दबाव बनाकर 99.8 हजार रुपये ऐंठ लिए ।
अभियुक्त फिलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहक़ीक़ात जारी है ।