आरोपों एवं प्रत्यारोपों की कड़ी में एक बार फिर गरमाया गुरूद्वारा बाला साहिब परिसर में स्थित गुरू हरकिशन अस्पताल का मुद्दा । अस्पताल परिसर में हाल ही में हुई 50 वर्षीय रोगी राजकुमार की मौत को लेकर शिरोमणि आकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने मौजूदा प्रबंधन पर साधा निशाना । उनका मानना है कि अनियमितता के चलते रोगी की मौत हुई । मौजूदा प्रबंधन का कहना है कि रोगी लंबी अवधि से दिल की बिमारी से पीड़ित था ।