दिल्ली पुलिस दक्षिण-पूर्वी जिला द्वारा गठित एक टीम ने चोरी के वाहन पर सवार दो अभियुक्तों को गिरफतार कर उनके कब्जे लगभग 50 लाख की जाली करेंसी बरामद की । गिरफतार अभियुक्तों में मोहम्मद शाहिद भोजपुरी फिल्म "इलाहबाद से इस्लामाबाद" में काम कर चुका है एवं साहिल सन्नी फिल्म प्रोडेक्शन नामक स्टूडियो की आड़ में जाली नोटों का धंधा चलाता था । उसका सहयोगी सय्यद जेन हुसैन वाहन चोरी के कारोबार में लिप्त था ।
दोनो ओखला के जोगाबाई एक्सटेंशन जामिया नगर एवं बाटला हाउस के रहने वाले हैं । उन्हें वाहन चेकिंग के दौरान काले रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफतार किया गया । स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी का है और वह चोरी की थी । कोरोना संक्रमण में छाई मंदी के दौरान मोहम्मद शाहिद सय्यद जेन हुसैन के संपर्क में आया । फिलहाल दोनों ही अभियुक्त हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीकात जारी है ।