पत्रकार सुरक्षा कानून,मीडिया संस्थानों पर बढ़ती पाबंदी एवं कोरोना महामारी की आड़ में पत्रकारों की जा रही छटनी आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन के साथ, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रासबिहारी ने दिया अपने हकों के लिये पत्रकारों का एकजुट होकर संघर्ष किये जाने पर बल ।
जयुपर से सटे हुए राजस्थान के दौसा जिले में हाल ही में आयोजित युनियन की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में देश के विभिन्न स्थानों से आये युनियन के पदाधिकारी एव स्थाननीय पत्रकार शामिल हुए । बैठक का आयोजन यूनियन की प्रदेश इकाई जर्नलिस्ट एशोसियेशन आफ राजस्थान ने किया एवं सुश्री जसकोर मीना (सांसद ), श्री महेश चंद्र शर्मा (सदस्य राजस्थान मानव अधिकार आयोग),श्री प्रसन्ना मोहंति (राष्ट्रीय महासचिव) एवं श्री राकेश शर्मा (अध्यक्ष प्रदेश इकाई ) सहित राजनीति एवं पत्रकारिता जगत की जानी-मानी हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की । मौके पर पत्रकारों को संमानित एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।