एलपीजी सिलेंडर एवं पेट्रोलियम प्रोडक्ट की आसमान को छूती कीमतों का विरोध जताने के लिये कांग्रेस की प्रवक्ता सुश्री सुप्रिया श्रीनाथे ने किया एलपीजी सिलेंडर पर बैठकर पत्रकारों को संबोधित । प्रेसवार्ता का आयोजन कांग्रेस मुख्यालय में किया गया । दिलचस्प बात यह है कि गैस के सिलेंडर को ही डायस बनाकर उसकर माइक दिखाई दिये ।
पार्टी का मानना है कि आने वाले समय में खाली सिलेडर का इस्तेमाल गद्दी लगाकर बैठने के लिये ही होने वाला है । आसमान को छूती कीमतों के मध्य-नजर, भरे हुए सिलेंडर का इस्तेमाल बूते से बाहर होगा । आज दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रूप्ये है । सुश्री सुप्रिया के अनुसार महाराज गंज में यह सिलेंडर हजार रूप्ये में मिल रहा हेै । गये दिसंबर से लेकर अबतक मात्र दो महीने में सिलेंडर की कीमत में 200 रूप्ये का इजाफा हुआ है । मार्केट प्राइस एवं कंट्रोल प्राइस समान होने से राहत का सवाल ही नहीं उठता ।
प्रेट्रोल के दाम जल्द ही 100 रूप्ये पार होने वाले हैं । डीजल हाल भी बेहाल हैं । कहीं न कहीं इसका असर बुनियादी वस्तुओं एवं रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं की कीमत पर पड़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । जरूरी है पुनः मूल्यांकन ।