दिल्ली जल बोर्ड में फंड के धाँधली को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता एवं दिल्ली विधान-सभा में विपक्ष के नेता श्री रामवीर सिंह विदुड़ी ने साधा दिल्ली की आम-आदमी सरकार पर निशाना । पार्टी का मानना है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर पाँच साल के लिये 31448 करोड़ का लोन लिया गया जिसमें से 24667 करोड़ इन सालों के बजट में नहीं दिखाया गया । जो कि बजट से अधिक है ।
पार्टी दिल्ली की सरकार से इन रूप्ये का हिसाब माँग कर रही है ।