दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल द्वारा गठित टीम ने दो चीनी महिला नागरिकों को गिरफतार कर एक एैसे गिरोह का भाँडा फोड़ा जो आनलाइन ऐपलिकेशन के माध्यम से इस्तेमाल करने वालों के मोबाइल और कंप्यूटर डिवाइसेस आदि को हेक कर उनका इस्तेमाल फेसबुक,इंस्टाग्राम एवं यूटयूब आदि सोशल मीडिया में टीआरपी बढ़ाने के लिये करता था । चाउहोंग डेंग एवं वू जियाज्ही के अलावा उनके दस और सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है ।
अपनी लुभावनी स्कीमों के माध्यम से पिछले दो महीनों में ये लोग 40000 लोगों को अपना शिकार बनाकर करोड़ों रूप्ये का झोल कर चुके हैं । अभियुक्तों के कब्जे से 25 लाख की नकदी बरामद हुई एवं उनके विभिन्न खातों में ठगी से कमाई हुए 4.75 करोड़ रूप्ये ब्लाक कर दिये गये हैं । मामले की तहकीकात जारी है ।