किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी मनायेगी आगामी 15 जनवरी को मनायेगी किसान अधिकार दिवस । देश भर में होंगे घरना-प्रदर्शन आौर किया जायेगा राज भवन का घेराव । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजावाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों के प्रति उदासीन रवय्ये को लेकर साधा निशाना । उनका मानना है कि 40 दिन से तीन कृषि बिलों को वापिस लेने की माँग को लेकर किसान दिल्ली बार्डर पर घरने में बैठे हैं । 60 किसानों की शाहदत पर भी सरकार मौन है एवं 60000 करोड़ किसानों के हितों को नजरंदाज किया जा रहा है ।