चंदनी चैक में हनुमान मंदिर के ढ़हाए जाने पर पल्ला झाड़ रही है दिल्ली की सरकार एवं उत्तर दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन । टाउन हाल एवं गुरूद्वारा शीश गंज के मध्य बने 100 साल पुराने इस मंदिर को हाई कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर से ढ़हा दिया गया ।
यदि प्रशासनिक दृष्टि से देखा जाये तो चांदनी चैक का इलाका उत्तर दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन के आधीन आता है और अवैध अतिक्रमण को ढ़हाने का अधिकार म्युनिसिपल कोपपोरेशन के पास है । मामला लंबे समय से लंबित था एवं कारपोरेशन ने इस बाबत दिल्ली सरकार के अंतर्गत रिलीजियस कमेटी के पास गुहार भी लगाई थी । क्योंकि मामले पर कोर्ट ने निर्णय ले लिया था इसलिये रिलिजियस कमेटी ने इस पर पुनः विचार करने से इंकार कर दिया । दिल्ली सरकार के अनुसार यह मामला कोर्ट एवं म्युनिसिपल कोरपोरेशन के बीच का है और ढ़हाये जाने का आदेश कोरपोरेशन को मिला था उन्हे नहीं । दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी से मामले पर पुनः विचार कर मंदिर को पुनः स्थापित करने की ताकीद की है ।
पार्टी इस बाबत दिल्ली के उप राज्यपाल से मिलने का विचार भी बना रही है । मंदिर को ढ़हाए जाने बचाने के लिये जरूरी था उसे दिल्ली डेवलोप्मेंट प्लान में शामिल किया जाता या फिर आस-पास जगह देखकर कहीं और विस्थापित किया जाता । जैसा की कई मामलों में पाया गया है । दिल्ली में कुछ धार्मिक स्थल रोड के बीचों-बीच हैं...