कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में चुनौतियों का सामना करते हुए 130 करोड़ नागरिकों का यह देश प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में एक आत्म-निर्भर महाशक्ति के रूप में उभर कर आया है । सबका साथ सबका विकास का फार्मूला पहले वोकल फार लोकल फिर मेक इन इंडिया और अब मेक फोर ग्लोबल में तब्दील हो गया है ।
भारत में अपने इस्तेमाल के लिये बनाई गई पीपीई किट एवं वेंटिलेटर का इस्तेमाल अन्य देशों में भी हो रहा है । केंद्रिय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मार्निंग कंसल्ट द्वारा हाल ही में किये एक सर्वे में मोदी जी का स्कोर 55 है जो कि विश्व के अन्य सुप्रसिद्ध दो नेताओं से अधिक है । मेक्सिको के राजनायक का 29 एवं अस्ट्रेलिया के राजनायक का स्कोर 27 है ।
इतना ही नहीं गेलप इंटरनेशनल के सर्वेक्षण के अनुसार देश की 91 फीसदी जनता ने माना है कि कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार अच्छा काम कर रही है । पिछले 6 सालों में मोदी जी की उपलब्घियों के मध्य-नजर मोदी जी को कई अंतरराष्ट्रीय अवार्डो लीजन आफ मेरिट, ग्लोबल गोलकीपर,किंग हमाद आर्डर आफ दी रेनेसां आदि से नवाजा गया । भारत अब यूएन का स्थाई सदस्य बन गया है ।