दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री एस.एन. श्रीवास्तव ने किया दिल्ली पुलिस सुरक्षा युनिट की नई बिल्डिंग का उदघाटन । चाणक्यपुरी के बापूधाम में 5 एकड़ में बने इस भवन परिसर का निर्माण एनबीसीसी ने किया है एवं निर्माण की लागत 78.99 करोड़ रूप्ये है । 6 मंजिली इमारत आधुनिक एवं हाई-टेक सुविधाओं से लेस है । परिसर में 600 सिटिंग केपेसिटी वाला आडोटोरियम,जिम,पुस्तकालय,डोरमेट्री एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि सुविधायें है ।
दिल्ली पुलिस की सुरक्षा युनिट 500 से भी अधिक वीआई पी लोगों को सुरक्षा सेवायें प्रदान करती है जिन्में देश के उप-राष्ट्रपति,केंद्रिय एवं राज्य स्तर के मंत्री भी शामिल हैं । पोलिटिकल पार्टी के मुख्यालयों एवं सरकारी विभागों की सुरक्षा व्यवस्था भी इस युनिट के जिम्मे है ।
कार्यक्रम में विशेष आयुक्त सुरक्षा श्री एस.के. गौतम एवं विशेष आयुक्त ट्रेफिक श्री ताज हसन सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की ।