कांग्रेस केंद्रिय एवं दिल्ली प्रदेश मुख्याालय सहित देश के जिलास्तर के कार्यालयों में 136 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया । कांग्रेस ध्वजारोहन के साथ सेवादल के स्वयं-सेवकों ने वंदे मातरम एवं राष्ट्र गान गाया । जहाँ कार्यकत्ताओं में जोश के बीच कहीं न कहीं खली पार्टी के दो शीर्षस्थ नेताओं की ना मौजूदगी ।