दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित ब्लोक अब्जरवरों की बैठक में तय किया गया कि 2022 में होने वाले एमसीडी चुनावों के मध्य-नजर प्रस्तावित ब्लोक अध्यक्ष का नाम एवं चुनाव सेसंबंधित कार्यवाही की विस्तृत गोपनीय रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में प्रदेश अध्यक्ष चौधरीअनिल कुमार को आगामी 10 जनवरी तक सोंपी जायेगी ।
संगठन को मजबूत बनाने के लिये बलाक की बूथ प्रबंधन समिति के चेयरमेन एवं सोशल मीडिया कोओरडिनेटर की नियुक्ति से संबंधित सुझाव भी माँगे गये हैं । महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये महिला प्रतिनिधियों के नाम भी माँगे गये हैं ।