सुरक्षा माडयूल के तहत दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों पर अब स्थापित किये जायेंगे हाइटेक पुलिस बीट बाक्स सुविधाओं से लेस ये वातानुकूलित बूथ सोलर पावर सिस्टम से संचालित होंगे । बूथ पर लगे एलईडी साइन बोर्डों पर आपत्कालीन टेलिफोन नंबर एवं जरूरी जानकारी चलती रहेगी ।
एैसे ही एक पुलिस बीट बाक्स का उदघाटन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सतीश गोलचा ने इंडिया गेट पर किया । हेक्सागन स्क्वायर पर स्थित यह आधिुनिक सुविधाओं से लेस है । इंडिया गेट घूमने आये पर्यटकों के लिये इमरजेंसी में पुलिस से संपर्क करना हुआ आसान ।