किसान आंदोलन की मुखालफत में उतरे सियासी दलों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन और की संसद में पारित तीनों कृषि बिलों को किसान विरोधी बताते हुए वापिस लेने की माँग की । मुलाकात के बाद राष्ट्रपति भवन परिसर के बाहर आयोजित एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस के नेता श्री राहुल गाँधी ने किसानों के हित का हवाला देते हुए कहा कि तीनों बिलों के निरस्तीकरण तक आंदोलन जारी रहेगा ।