दिल्ली के मुख्य-मंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में ही नजरबंद किये जाने की अफवाह फैलाकर अपनी जिम्मेदारी से भागने की कोशिश में है दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार । हालाँकि दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने नजरबंदी का खंडन किया है ।
दिल्ली की तीनों म्युनिसिपल कोरपोरेशन के मुलाजिमों को महीनों से पगार नहीं मिली है । दिल्ली सरकार को इन कोरपोरशनों को 13000 करोड़ रूप्या देना बकाया है । बकाया रूप्यों की माँग को लेकर तीनों महापौर मुख्य-मंत्री निवास के बाहर महापौर धरने पर बैठे हुए हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अनुसार अपनी जिम्मेदारियों से मुह छिपाते फिर रहे केजरीवाल होम अरेस्ट का प्रपंच रच रहे हैं ।