दिल्ली में कोविड संक्रमण से होने वाली मौत की दर में 136 फीसदी वृद्धि । मरने वालों की संख्या 9300 पार । समय रहते माकूल इंतेजामात ना हो पाने के कारण चरमरा गई है दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था । दिल्ली की 70 विधान सभाओं के फ्लाइओवरों पर दोनो ओर होरडिंग लगाकर कांगेस पार्टी ने की राज्य के स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से की इस्तीफे की माँग ।
शीला दिक्षित सरकार में स्वस्थ्य मंत्री रह चुके डा नरेंद्र नाथ द्वारा पत्रकारों के सामने खींचे गये खाके के अनुसार दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर सहित आईसीयू बेड की संख्या 1492 है जिन्में से 359 भरे हुए हैं एवं खाली बेड की संख्या 1133 है । उसी प्रकार वेंटिलेटर रहित बेड की संख्या 3418 जिन्में से 2141 भरे हुए हैं एवं खाली बेड की संख्या 1277 । इतना ही नहीं योग्य चिकित्सा कर्मियों के मध्य-नजर दिल्ली का आईसीयू प्रबंधन प्रशिक्षु चिकित्सकों एवं छात्रों के हाथ है । यदि संक्रमण इसी रफतार से बढ़ता रहा तो कभी भी चरमरा सकती है दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था । कांग्रेस के प्रदेश अघ्यक्ष चौ, अनिल कुमार के अनुसार सरकार द्वारा दर्शाये गये संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा नगर निगम द्वारा जारी शमशान घाट के आंकड़ों से बहुत कम है ।