दिल्ली सरकार की पराली से खाद बनाने की योजना के रियल्टी चेक के लिये दिल्ली विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री रामवीर सिंह विधुड़ी एवं प्रदेश भजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक टीम ने दिल्ली के घोघा, दरियापुर, हरेवली, नागल, बाजीपुर एवं माजरा डबास आदि गाँवों का दौरा किया ।
बीजेपी के दोनो ही वरिष्ठ नेताओं के अनुसार पराली से खाद बनाये जाने की योजना विज्ञापन के माध्यम से मात्र पब्लिसिटी स्टंट है । प्रचार पर करोड़ों रूप्या पानी की तरह बहाया गया है । हकीकत में खेतों में पराली का ढ़ेर ज्यों का त्यों पड़ा है । किसानों ने किसी भी प्रकार की दवाई दिये जाने से इंकार किया है । न ही सरकार द्वारा डीकंपोजिंग मशीन उपलब्ध कराई गई है । उल्टा किसानों पर 50000 रूप्ये का जुर्माना लगाया गया है । इस योजना के तहत पराली में दवाई डालकर डीकेंपोजिंग कर खद बनाई जाती है ।