धुरंदर बल्लेबाज डीन जोन्स हुए दुनिया से अलविदा क्रिकेट की दुनिया के धुरंदर बल्लेबाज डीन जोन्स हुए दुनिया से अलविदा । 59 वर्षीय आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निघन हुआ । वह भारत मे चल रहे प्रीमियम लीग के लिये स्टार स्पोर्टस की कमेंटरी टीम के सदस्य थे ।
जोन्स की राष्ट्रीय टीम का ऐतिहासिक पल था 1986 में चेन्नई के स्टेडियम में । जहाँ 210 की उनकी निस्वार्थ और साहसी पारी ने आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ एक प्रसिद्ध टाई में मदद की ।