दिल्ली: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए नई रेवड़ी का एलान जल्द ही महिलाओं के एकाउंट में हर महीने डलेंगे 1000 रुपये । यह दिल्ली वालों के लिए सातवीं रेवड़ी है। पहले दी गई 6 रेवड़ियाँ हैं 24 घंटे फी बिजली, फ्री पानी, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक एवं अस्पताल, महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में फ्री यात्रा और बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा । आम आदमी पार्टी के नेताओं की सोंच है कि जनता के टैक्स के पैसे को जेब में रखने के बजाय क्यों ना इसे जनता पर खर्च कर दिया जाए ।
पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी के मुख्यालय में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जिनमे मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह आदि शामिल हैं , केजरीवाल ने किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन का एलान । कैंपेन का पहला चरण आगामी 25 नवंबर को शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगा । इस दौरान दिल्ली की जनता से रेवड़ी पर चर्चा कर जनमत तैयार किया जाएगा । केजरीवाल का कहना है कि जानता का पैसा जनता की रेवड़ी त्तो उस पर हक भी जनता का ।