भाई जोगा सिंह हाल में धूम-धाम से मनाया गया गुरु नानक देव प्रकाश उत्सव: गुरुद्वारा सिंह सभा
दिल्ली: गुरु सिंह सभा की तरफ से गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर भाई जोगा सिंह हाल जंगपुरा एक्सटेंशन में गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को बहुत धूम धाम से मनाया गया । समारोह में सांसद बांसुरी स्वराज भी पहुंचे , पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली , पूर्व विधायक एवं पंथक के वरिष्ठ नेता तरविंदर सिंह मारवाह एवं नीरज बसोया का स्वागत दया सिंह (सरपरस्त किशोरी बिरादरी),जगजीत सिंह , हरपाल सिंह कालू , तीरथ सिंह भाटिया ,सरबजीत सिंह बिंद्रा , हरमिंदर सिंह बुलबुल ने मिलकर सरोपा डालकर किया ।
सांसद बांसुरी स्वराज ने गुरु नानक देव जी का 555 वा प्रकाश उत्सव की लख लख बधाइयाँ देते हुए कहा की गुरु नानक देव जी ने एक संदेश दिया की एक ही परमात्मा है उसी के हम संतान है और गुरु नानक देव जी ने चार उदासियां पैदल चलकर यात्रा की ओर लोगो का शांति का उपदेश दिया ।
गुरु साहिब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने बताया कि गुरु नानक देव जी (1469-1539) सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक थे। उनका जन्म 15 अप्रैल 1469 को रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है। उनके पिता का नाम मेहता कालू और माता का नाम तृप्ता देवी था।
गुरु नानक देव जी बचपन से ही आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे। उनका झुकाव सांसारिक कार्यों की बजाय ईश्वर की भक्ति और मानव सेवा की ओर था। वे एक गहरे विचारक और सच्चाई के खोजी थे। छोटी उम्र में ही उन्होंने कई विद्वानों और संतों से ज्ञान प्राप्त किया और समाज में व्याप्त अंधविश्वास, जातिवाद और धार्मिक आडंबरों का विरोध किया और हरविंदर सिंह लवली जी ने बताया की गुरु नानक देव जी ने समाज को प्रेम,शांति ,समानता ओर सत्य की शिक्षा दी है उनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है
07:56 pm 13/11/2024