दिल्ली: आगामी 15 से 17 नवंबर तक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम हो जाएगा उत्सव केंद्र में तब्दील । नार्थ ईस्ट फेस्टिवल अपने 12 संस्करण के साथ 8 राज्यों एवं 200 से अधिक समुदायों को एक मंच में पिरोने के लिए दिल्ली आया है ।
नार्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजन प्रमुख श्यामकानु महंत ने मीडिया को कार्यक्रम के स्थायी दृष्टिकोण साझा करते हुए बताया कि 2013 में सांस्कृतिक प्रदर्शन की यह शुरुवात आज पर्यटन उत्सव के मंच के रूप में तब्दील हो गई है । 12 वाँ संस्करण नार्थ ईस्ट की संस्कृति, कलात्मक और उद्यमशील ऊर्जा पर आधारित होगा । परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में छेत्र के कृषि उत्पाद, पारंपरिक हथकरघा एवं शिल्प उत्पाद के स्टालों के माध्यम से स्थानीय कारीगरों से जुड़ने का मौका मिलेगा।
फेस्टिवल में टूरिज्म बिजनेस मीट का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रमुख पर्यटन निकायों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा । मनोरंजन के लिए फैशन शो एवं स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश रहेगा । 60 खाद्य पदार्थों के स्टालों पर आगंतुक असम की चाय,नागालैंड की काफ़ी , स्थानीय कुजीन एवं प्लेटर का लुत्फ उठा सकेंगे । नार्थ ईस्ट की संस्कृति को आगे ले जाने वाले कलाकार ,व्यवसायी एवं पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। एक दो बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज के दिखाई देने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता ।