यदि 125 करोड़ कदम एक साथ आगे बडें तो देश 125 करोड़ कदम आगे बडे़गा । जी हां यह विचार हैं प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के । वो 68 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश की जनता को लाल किले से संबोधित कर रहे थे । इस उपलक्ष्य में निम्न वर्ग के लिए जनलाभ योजना की घोषणा की गई जिसके चलते आम आदमी को एक लाख के बीमें की सुविधा, आदर्श लाभ योजना,प्लेनिंग कमिशन के ढांचे में बदलाव इत्यादि ।

.jpg)
आज राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य भागों में भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धुम-धाम से मनाया गया । राजनीतिक दल भी नहीं रहे अछूते । भा.ज.पा. एवं कांग्रेस ने भी स्वतंत्रता दिवस अपने मुख्यालयों मनाया । आइये पेश हैं धनुष टंकार परिवार की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ कुछ झलकियां......