गोवा की महिला कांग्रेस की अध्यक्षा एवं राज्यस्तर पर विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी प्रतिमा बेक्सी कोतिनो ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी । पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर एवं दिल्ली के मुख्य-मंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी के गोवा कनवीनर शराहुल मामरे की मौजूदगी सदस्यता प्रदान की ।
कांग्रेस की ढाँचागत कार्यशैली से असंतुष्ट पेशे से वकील प्रतिमा बेक्सी कोतिनो का मानना है कि गोवा का विकास आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ही संभव है । वह मुख्य-मंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मोडयूल से प्रभावित हैं । कहीं न कहीं उनकी कांग्रेस से नराजगी का कारण लाल फीताशाही है ।