दिल्ली पुलिस के अधिकारी डॉ महेश भारद्वाज जो आजकल सेंट्रल इनवटिगेशन ब्यूरो में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के पद पर तैनात हैं को उनकी विशिष्ट भूमिका के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है ।
डॉ भारद्वाज अलवर के रहने वाले है और अपनी दो दशक से अधिक की पुलिस सेवा के दौरान दिल्ली पुलिस के विभिन्न विभागों के अलावा भारत के राष्ट्रपतिए सर्वोच्च न्यायालयए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और सीबीआई जैसे देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में कार्य कर चुके हैं । यूरोप में संयुक्त राष्ट्र संघ पुलिस के लिए भी अपनी सेवाएं दे चुके डॉ भारद्वाज इस समय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से सीबीआई में हैं । 2015 में भी सराहनीय सेवा के लिए इन्हें राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक से नवाजा जा चुका है ।