मंदिर पुर्ननिर्माण की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरी शंकर मंदिर पर हनुमान चालिसा का पाठ किया। दिल्लीवासियों की धार्मिक आस्था को देखते हुए मंदिर के पुर्ननिर्माण हेतू कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलेगा । पार्टी का मानना है किआम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा शासित दिल्ली नगर ने मिली भगत करके विकास के नाम पर चॉदनी चौक में हनुमान मंदिर को रातों तोड़ दिया गया । चौ0 अनिल कुमार के अनुसार दिल्लीवासियों के कल्याण सहित धार्मिक आस्था आदि हर मुद्दे पर कांग्रेस आवाज बुलंद करेगी और जब तक हनुमान मंदिर का पुर्ननिर्माण नही होता कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।