वामपंथी राजनीति के कद्दावर नेता शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव एवं लोक शक्ति पार्टी के नेता काली पांडे ने थामा कांग्रेस पार्टी का हाथ । कहा पार्टी के बेनर तले लड़ेंगे चुनाव । बिहार में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों में उन्हें अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिये टिकट की उम्मीद है । सुभाषिनी पेशे से समाज सेविका हैं एवं आगामी चुनावों में अपने पिता की तरह महागठबंघन को मजबूत करना चाहती हैं ।
काली पांडे दो बार विधायक एवं एक बार लोक सभा सदस्य रह चुके हैं और खुदको वह भूतपूर्व प्रधान-मंत्री राजीव गाँधी का करीबी मानते हैं । दोनों ही नेताओं ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन मालवीय पवन खेड़ा एवं अन्य वरिष्ठस्यता नेताओं की मोजूदगी में सदस्यता ग्रहण की ।