बीबी रणजीत कौर एक कुशल समाजसेवी, कुशल राजनीतिज्ञ के रूप पंजाबी समाज की तन मन धन से सेवा करने के लिए सेविका मिलीं है आज अध्यक्षा जी ने अपनी मेहनतकश टीम का गठन किया गया है। पहले संस्था के संरक्षक सदस्यों के द्वारा अध्यक्षा जी का और उसके बाद अध्यक्षा जी के द्वारा पूरी टीम का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और स्नेह ओढ़नी ओड़कर मान सम्मान किया गया। अध्यक्षा जी ने आज घोषणा की कि एक माह के लिए सदस्यता खोली गई है जो भी व्यक्ति सदस्य बनाना चाहते हैं वह पंजाबी समाज की सेवा के लिए आगे आएं। अध्यक्षा जी ने आगामी महीनों में आने वाले त्योहारों पर भी चर्चा की है। मंच का संचालन डॉ कुलदीप शर्मा महामंत्री ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया एवं अंत में श्रीमान अमरजीत सिंह ने आये हुए सदस्यों का धन्यवाद किया।