रोजगार दिलवाने का झांसा देकर दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस के बी 50 सोमदत्त चेंबर-५७ 2 से चल रहा था फर्जीवाड़ा । साइबर क्राइम द्वारका द्वारा गठित एक टीम ने उपरोक्त ठिकाने पर दबिश कर किया रोजगार दिलवाने के नाम पर सन शाइन एच आर ग्लोबल सर्विसेज के नाम से चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा ।
अवैध रूप से चलाये जा रहे इस रोजगार कार्यालय से 5 महिलाओं सहित सात को हिरासत में ले लिया गया है। मौका ए वारदात से बरामद दो लेपटॉप ,16 सिम , लेटर पेड एवं दस्वेजों को जब्त कर लिया गया है। आरंभिक जाँच से पता चला है कि रोजगार दिलाने का झांसा देकर अबतक 250 लोगों को निशाना बना 24 लाख का चूना लगाया जा चुका है । रोजगार दिलवाने के लिये रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3500 रुपये एवं गुगल पे के माध्यम से 8500 रुपये लिये जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में याशमीन मध्यप्रदेश एवं स्वीटी शर्मा,अंचल,प्रीति एवं मुस्कान सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं । अन्य दो करन कुमार एवं रोहित कश्यप पूर्वी दिल्ली के कैलाश नगर एवं करावल नगर के रहने वाले हैं । अभियुक्त फिलहाल हिरासत में हैं एवं तहकीकात जारी है ।