चमोली में जलाशय के फटने से आये जल-जले के बाद उत्तराखंड में स्थिति हुई फिर से सामान्य । तपोवन प्रोजेक्ट साइट पर जारी है 153 लापता लोगों की तलाश । सेना, एंडीआरएफ एवं आईटीबीपी के जवानों के सा स्थाननीय प्रशासन की मदद से जारी है राहत कार्य ।
जलाशय के फटने से धौली गंगा, ऋषि गंगा एवं अलकनंदा में भीषण जल वेग के कारण एनटीपीसी के दो पावर प्रोजेक्ट तपोवन विष्णु घाट पावर प्रजेक्ट एवं ऋषि गंगा हाइडल प्रोजेक्ट बुरी तरह से ध्वस्त हो गये और उसमें काम कर रहे लोग पानी के साथ आये मलवे में फँस गये । मलवे के नीचे दबने से 14 लोगों की मौत हुई ।