दिल्ली पुलिस क्राइम ब्राँच की स्टार-2 टीम ने 28 साल के एक ऐसे शख्स पर नकेल कसी जो विदेशों मे नौकरी दिलवाने का झाँसा देकर 50 से भी अधिक लोगों को अपना शिकार बना कर लाखों रूप्ये ऐंठ चुका है । गिरफतार युवक का नाम है मुरारी स्वामी और वह तनवाड़ा गाँव थाना जसवंत गढ़ नागौर राजस्थान का रहने वाला है ।
अभियुक्त को द्वारका दिल्ली के बागडोला गाँव से गिरफतार किया गया । उसके कब्जे से 5 पासपोर्ट,एक लेपटोप,तीन मोबाइल फोन एक रजिस्टर एवं कई सिम कार्ड बरामद हुए । उसका बैंक एकाउंट सीज्ड कर दिया गया है जिसमें ठगी के 407000 रूप्ये जमा थे । अभियुक्त एक अरसे से धोखा-धड़ी एवं जालसाजी के कारोबार में लिप्त था एवं सिपरस ऐंबेसी की फर्जी वेब साइट चलाकर वीजा देने का फर्जीवाड़ा चलाता था । अभियुक्त फिलहाल हिरासत में है एवं मामले की तहकीकात जारी है ।